CISF RECRUITMENT : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 451 पदों पर भर्ती निकली है। इसमें से कांस्टेबल ड्राइवर के 183 पद और कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के 268 पद हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2023 रखी गई है।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 10वीं पास एवं उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी। आवेदन की 100 रुपए रखी गई है। एससी-एसटी के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

CISF में चयन की प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी और पीईटी के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 रुपए से लेकर 69100 रुपए मासिक वेतन मिलेगा।
CISF RECRUITMENT 2023 : 10वीं पास युवाओं को सुनहरा अवसर, CISF में निकली 451 पदों पर भर्ती