राज्यपाल अभिभाषण पर गरमाएगा शीत सत्र; 22 को शपथ, 23 को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के पहले विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। चौदहवीं विधानसभा का यह प्रथम सत्र होगा, जो धर्मशाला के तपोवन में आयोजित हो रहा है। अब तक जारी शेड्यूल के मुताबिक शीतकालीन सत्र 22 से 24 दिसंबर के बीच होगा और इसमें कुल 3 बैठकें होंगी। पहले दिन गुरुवार सुबह 11:00 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें नए विधायकों का शपथ ग्रहण तथा प्रतिज्ञान होगा

Himachal Vidhan Sabha Winter Session In Tapovan From 22 To 24 December
यह शपथ प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार दिलाएंगे। अगले दिन 23 दिसंबर शुक्रवार को विधानसभा के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और फिर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर नई विधानसभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन 24 दिसंबर शनिवार को सदन की कार्यवाही चलेगी और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव तथा चर्चा होगी। इसी चर्चा के दौरान पहले सत्र से ही कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव होना तय है।

सामान्य तौर पर पहले सत्र में ज्यादा बिजनेस नहीं होता है और प्रश्नकाल भी इसी वजह से नहीं होता, लेकिन सरकार बनने के बाद कैबिनेट का गठन न होने के कारण सदन के भीतर गर्माहट पैदा हो सकती है। सीमेंट विवाद में दो फैक्ट्रियों पर लगे ताले भी एक वजह बनेंगे। हेलिकाप्टर को लेकर भी विपक्षी दल भाजपा जवाब मांगेगी और पहले ही इस बारे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

नये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास भी राज्य के लोगों के सामने अपना विजन रखने का अवसर यह विधानसभा सत्र होगा और विपक्ष को भी वह हर जवाब देना चाहेंगे। 68 में से 40 सीटें जीतकर सत्ता में आई कांग्रेस के विधायकों में इस जीत का जोश होगा और इसी जोश का सामना विपक्ष को करना पड़ेगा।
Himachal Vidhan Sabha Winter Session In Tapovan From 22 To 24 December 2022