हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 10 गारंटियां दी हैं और हम उन्हें लागू करेंगे।

हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे। पहली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन योजना OPS लागू करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वायदों को पूरा करेंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी। पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन आज हमने भाजपा का रथ बंद कर दिया है।
Shimla | We've given 10 guarantees and we will implement them. We will give transparent and honest govt. We will implement OPS (Old Pension Scheme) in the first cabinet meeting: Himachal Pradesh CM Sukhwinder Singh Sukhu pic.twitter.com/YAAN9zMeRy
— ANI (@ANI) December 11, 2022
राजधानी शिमला के रिज मैदान पर रविवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दोनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला समेत कई केंद्रीय नेता मौजूद रहे।
हिमाचल के विकास के लिए देंगे पूरा सहयोग : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को हिमाचल के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मैं हिमाचल प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए पूरा सहयोग दूंगा।
Himachal Election : जयराम ठाकुर ने CM पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल आर्लेकर को सौंपा त्यागपत्र

Himachal OPS: CM Sukhu said – will implement old pension scheme in the first cabinet meeting