Himachal Electricity Board employees’ leave canceled for 2 days, decision due to Diwali

Himachal Electricity Board employees

बिजली बोर्ड कर्मचारियों की दो दिन छुट्टियां रद्द, दिवाली के चलते फैसला

बिजली बोर्ड ने दिवाली पर बिजली व्यवस्था को सूचारू बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस बार दो दिन के लिए कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने बताया कि कर्मचारियों को दो दिन के लिए बिना रुके काम करने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान बिजली बंद न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिवाली को लेकर अति आवश्यक होने पर ही अवकाश दिए गए हैं।

Himachal Electricity Board employees
Himachal Electricity Board employees

समूचे प्रदेश में नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे खुले रहेंगे और इनके तैनात कर्मचारियों को आपात स्थिति में ड्यूटी देनी होगी। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि दिवाली के मौके पर किसी तरह का कोई हादसा न हो।

Himachal Electricity Board employees
Himachal Electricity Board employees

इसके लिए लोगों को विद्युत उपकरण सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह भी दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे और बिना जानकारी दिए अधिकारी ड्यूटी छोडक़र नहीं जा सकेंगे। तकनीकी स्टाफ को गाडिय़ां मुहैया करवाई गई हैं।

NSS unit started in 150 schools of Himachal, budget will be released after getting grant from center

Follow Facebook Page

error: Content is protected !!