हिमाचल का प्राचीन इतिहास | स्मारक एवं इमारतें
हिमाचल प्रदेश के इतिहास को जानने के लिए स्मारक तथा इमारतों को अछूता नहीं रखा जा सकता। हिमाचल प्रदेश में अनेक ऐसे स्मारक एवं इमारतें हैं, जो आज भी पुराने समय का इतिहास संजोए हैं।

इन स्मारक एवं इमारतों में काँगड़ा का किला तथा काँगड़ा, चम्बा, निरमण्ड, जगतमुख, नागर, हाटकोटी, सिरमौरी ताल के पुराने मन्दिर आदि प्रमुख हैं। किन्नौर, कामरू, कानस तथा स्पीति में ताँबों, ढंखर आदि के बौद्ध विहार भी इस क्षेत्र का इतिहास जानने में अहम् स्थान रखते हैं।
Ancient History of Himachal, monuments and buildings

इतिहासकार इन सांस्कृतिक सम्पत्तियों को भी हिमाचल प्रदेश की ही नहीं भारत की प्रमुख राजनीतिक धारा के साथ यहाँ के क्षेत्रों का इतिहास जानने के लिए स्वीकार करते हैं।


read this also
