हिमाचल की झीलों से संबंधित अब तक की विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न
Himachal important questions related to lakes
1• हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कहाँ है?
(HP Election Kanoongo )
(A) पराशर
(B) नाको
(C) रेणुका √
(D) सरयोलसर
2• निम्नलिखित में से कौन-सी झील मण्डी जिले में नहीं है? (HP Clerk Exam, April )
State. Asst. Exam)
(A) कामरूनाग
(B) डल झील √
(C) पराशर झील
(D) रिवालसर झील
3• पदम् संभव’ का नाम किस झील से जुड़ा है? ( HP Clerk Exam )
(A) खजियार
(B) पराशर
(C) रिवालसर √
(D) डल
4• किस झील के किनारे हिन्दुओं, सिक्खों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है?
(HP Clerk Exam,Nov, HAS (pre)
(A) रिवालसर √
(B) रेणुका
(C) चन्द्रताल
(D) कावेरी
5• पराशर झील किस जिले में स्थित है?
(HP Clerk Exam,Nov)
(A) मण्डी √
(B) कुल्लू
(C) बिलासपुर
(D) कांगड़ा
6• तैरते हुए टापू किस झील में अवस्थित हैं?(HP Naib Tehsildar (Pre)
(A) गोविंद सागर
(B) रिवालसर √
(C) कुमारवाह
(D) पराशर
7• कामरूनाग झील की ऊँचाई कितनी है? है (HP Treasury Officer (Main)
(A) 9000 फुट
(B) 8000 फुट
(C) 10000 फुट √
(D) 7000 फुट

8• निम्नलिखित में से कौन-सी मानव निर्मित झील है? (HP Tehsil Welfare Officer)
(A) रिवालसर
(B) रेणुका
(C) गोविंद सागर √
(D) नाको
9• निम्नलिखित में से कौन-सी झील लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है? (HPAS (Pre)
(A) महाडल
(B) चन्द्रनाहन
(C) चन्द्रताल √
(D) इनमें से कोई नहीं।
10• समुद्रतल से लामा झील की ऊँचाई कितनी है। (HAS (Pre)
(A) 3962 मीटर √
(B) 3812 मीटर
(C) 3768 मीटर
(D) 3902 मीटर

11• लामा झील किस जिले में स्थित है? (Hp PGT (Commerce)
(A) किन्नौर
(B) कुल्लू
(C) चम्बा √
(D) सिरमौर
12• महाकाली झील किस जिले में स्थित है? ( HP Lect.College (Zoology)
(A) कांगड़ा
(B) चम्बा √
(C) लाहौल स्पीति
(D) किन्नौर
13•. ‘परशुराम ताल’ किस स्थान पर स्थित है? (HP Lect. College (Zoology)
(A) रेणुका √
(B) निर्मण्ड
(C) रिवालसर
(D) धर्मशाला

14• चन्द्रनाहन झील किस जिले में स्थित है?
(HP Lect. College (Botony)
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) कुल्लू
(D) शिमला √
15• नाको झील किस जिले में स्थित है?
(Hp Lect. College (Botony)
(A) शिमला
(B) सिरमौर
(C) मण्डी
(D) किन्नौर √

16. निम्नलिखित में से कौन-सी हिमाचल प्रदेश की मानव निर्मित (कृत्रिम) झील है?
(HP Lect.College (Commerce)
(A) रिवालसर
(B) भृगु
(C) गोविन्द सागर √
(D) डल
इसे भी पढ़े :
Himachal Pradesh Important Hp GK in hindi
IMPORTANT : HP GK HINDI – Himachal Gk Hindi 2021
HP GK IN HINDI ( हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान )
Himachal Pradesh General Knowledge (HP GK 2021)