1, ‘किन्नर कैलाश’ चोटी किस जिले में स्थित है?
HP GK HINDI – Himachal Gk Hindi
उत्तर – किन्नौर
2, पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला मुख्यतः कहाँ स्थित है?
उत्तर – चम्बा
3, शिमला और सिरमौर के बीच कौन-सी पर्वत चोटी स्थित है?
उत्तर – चूड़धर
4, चूड़धर की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है?
उत्तर – 3647 मीटर
5, हिमालय पर्वत की नीची पहाड़ियों को कहते हैं?
उत्तर – शिवालिक
6, ‘शिंगरिला’ पर्वत चोटी किस जिले में स्थित है?
उत्तर – लाहौल-स्पीति
7, सिकंदर धार से कौन-सा मुस्लिम शासक संबंधित है? (HPACF)
उत्तर – सिकंदर लोदी
8, श्रीखण्ड पर्वत चोटी किस जिले में स्थित है? (HP Shastri)
उत्तर – कुल्लू
9, तिब्बत से किन्नौर और स्पीति को कौन-सी पर्वत श्रृंखला अलग करती है? (HP ACF)
उत्तर – जास्कर पर्वत श्रृंखला
10, हिमाचल प्रदेश की कौन-सी पहाड़ियाँ ‘चोस’ का निर्माण करती है ?
उत्तर – शिवालिक

11, धौलाधार पर्वत श्रेणी कहाँ पर आरंभ होती है?
उत्तर – बद्रीनाथ (उत्तराखण्ड)
12, धौलाधार का उत्तरी सिरा किससे जुड़ा है?
उत्तर – बड़ा भंगाल की पर्वत ग्रन्थि से, जहाँ यह पीर पंजाल के दक्षिण सिरे से जुड़ी है।
13, धौलाधार पर्वत श्रेणी की औसत ऊँचाई कितनी है?
उत्तर – 4550 मीटर
14, रिपो पारगिल चोटी की ऊँचाई कितनी है?
उत्तर – 6791 मीटर
15, मुरांगला चोटी किस जिले में स्थित है?
उत्तर – लाहौल स्पीति

16, हाटू शिखर किस पर्यटक स्थल के पास स्थित है? (HP Stenotypist)
उत्तर – नारकण्डा
17, हिमाचल प्रदेश की किस घाटी को ‘दूध व शहद की घाटी’ कहते (Allied Services (Pre)
उत्तर – चम्बा
18, कुल्लू घाटी को किस नाम से जानते हैं?
उत्तर – देव घाटी
19, सांगला घाटी किस जिले में स्थित है? (HPLT)
उत्तर – किन्नौर (किन्नौर की सबसे सुंदर घाटी)
20, आलू की घाटी किसे कहते हैं? (HPLT)
उत्तर – लाहौल को
21, बस्पा घाटी का अंतिम गाँव है?
उत्तर – छितकुल
22, हंगरंग घाटी का सबसे ऊँचा गाँव है?
उत्तर – नाको

23, निम्नलिखित में से (हंगरंग/बल्ह/कुंजम/काँगड़ा) कौन-सी घाटी नहीं है? (HP Stenographer)
उत्तर – कुंजम दर्रा
24, कुनिहार घाटी किस जिले में स्थित है ? (HP Stenographer)
उत्तर – सोलन
25, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सरकारी भेड़ प्रजनन केन्द्र किस स्थान पर है? (HAS (Pre)
उत्तर – ज्यूरी
26, हिमाचल प्रदेश ने कहाँ और किस जिले में सन् 2011 में बर्फानी तेंदुआ केन्द्र स्थापित करने हेतु केन्द्र सरकार से अस्सी लाख रुपये अनुमोदित किए थे ? (HAS (Pre)
उत्तर – किब्बर (लाहौल-स्पीति)
HP GK Important Questions ( HP GK HINDI )
HP GK IN HINDI ( हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान )
Himachal Pradesh General Knowledge (HP GK 2021)