HP GK Important Questions
1, हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखला किस जिले में है? (HP Election Kanoongo)
उत्तर – किन्नौर
2, हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से कौन-सी पर्वत श्रृंखला अलग करती है?
उत्तर- जास्कर
Himachal General Knowledge Important Questions ( HP GK HINDI )
3, चूड़ चाँदनी क्या है? (HP Clerk,Computer Operator)
उत्तर – शिमला के दक्षिण में स्थित पर्वत चोटी
4, हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है? (Allied Services (Main) Exam)
उत्तर – शिल्ला (7026 मीटर)
5, ऊना जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है?
(Stenotypist)
उत्तर – शिवालिक
6, ‘सोलह सिंगी’ धार किस जिले में स्थित है? (Computer Operator)
उत्तर – हमीरपुर .
7, ‘हाथीधार’ किन जिलों की सीमा बनाती है? (Computer Operator)
उत्तर – चम्बा और काँगड़ा
8, किन्नौर जिले की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
उत्तर – शिल्ला

9, रियो पारगिल चोटी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
उत्तर – जास्कर
10, हिमाचल प्रदेश की जास्कर पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
उत्तर – शिल्ला
11, शिमला नगर के दक्षिण में कौन-सी पर्वत चोटी स्थित है?
उत्तर – चूड़धर
12, काँगड़ा घाटी किस पर्वत श्रृंखला की तलहटी पर स्थित है?
उत्तर – धौलाधार
13, हिमाचल प्रदेश को मैदानों से पृथक् करने वाली पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?
ऊत्तर – शिवालिक

14, धौलाधार पर्वत श्रृंखला किस तीर्थ स्थान के पास वृहत् हिमालय पर्वत श्रृंखला से पृथक होती है?
उत्तर – बद्रीनाथ
15, चोलांग चोटी’ (3270 मीटर) किस पर्वत चोटी में स्थित है? (Statistical Asst. (Pr)
उत्तर – धौलाधार
Follow Facebook
इसे भी पढ़े
HP GK IN HINDI ( हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान )
Himachal Pradesh General Knowledge (HP GK
https://www.boltahimachal.com/hp-gk-important-questions-2022/