Himachal Important GK in hindi
1. कुल्लू की वंशावली प्राप्त की
(a) कैप्टन हारकोर्ट √
(b) कनिंघम
(c) सलोणु
(d) टॉलेमी
Himachal Pradesh Important Hp GK
2. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक लिपि में उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं?
(a) शारदा
(b) ब्राह्मी
(c) इण्डो-ग्रीक √
(d) नागरी
3. प्राचीन काल में कांगड़ा को किस नाम से जाना जाता था?
(a) नगरकोट √
(b) किलार
(c) जालन्धर
(d) कौरवपुर
4. ह्वेनसांग ने कितने पुजारियों का उल्लेख किया है?
(a) 1000
(b) 2000 √
(c) 3000
(d) 4000
5. संसारचन्द ने किस सिख की सहायता से कांगड़ा के किले को प्राप्त किया था?
(a) जयसिंह कन्हैया √
(b) केहरसिंह कन्हैया
(c) राजसिंह कन्हैया
(d) रूपसिंह कन्हैया
HP Gk important questions with answers 2022
6. पहाड़ी राज्यों में अपनी स्वतन्त्रता खोने वाला अन्तिम पहाड़ी राजा कौन था?
(a) कांगड़ा
(b) कुल्लू √
(c) कुलिन्द
(d) त्रिगर्त
7. औरंगजेब ने किस मन्दिर को गिराने का आदेश दिया था?
(a) कांगड़ा
(b) ज्वाला
(c) नैना
(d) चम्बा √
8. नगरकोट से लाई गई पुस्तकों का अनुवादक कौन था?
(a) इजुद्दीन खालिदखानी √
(b) तवरात-ए-आलम
(c) खालिद-ए-खानी
(d) इजुद्दीन अहमद
9. तैमूर के आक्रमण के समय कांगड़ा का शासक कौन-था?
(a) मोहनचन्द
(b) रामसिंह
(c) केहरचन्द
(d) मेघचन्द √
10. कश्मीर के राजा शंकरवर्मन के गुजरात आक्रमण के समय किस पहाड़ी राजा द्वारा विरोध प्रकट किया गया था?
(a) त्रिगर्त √
(b) सिरमौर
(c) चम्पावत
(d) ब्रह्मपुर
11. मोहम्मद बिन तुगलक ने नगरकोट के किले पर कब कब्जा किया था? (HAS)
(a) 1315 ई.
(b) 1332 ई.
(c) 1378 ई.
(d) 1337 ई.√
12. 1009 ई. में किस आक्रमणकारी ने कांगड़ा पर आक्रमण किया व मन्दिरों को तोड़ा?
(a) महमूद गजनवी √
(b) मोहम्मद गोरी
(c) मोहम्मद आलम
(d) मोहम्मद बेग
13. निम्नलिखित में से किस नगर में जहाँगीर ने किले के अन्दर मस्जिद बनवाई?
(a) हमीरपुर
(b) नगरकोट √
(c) मण्डी
(d) ऊना

14. महमूद गजनवी ने नगरकोट पर कब आक्रमण किया था?
(a) 1109 ई.
(b) 1009 ई. √
(c) 1119 ई.
(d) 1002 ई.
15. 1805 ई. में गोरखा सेना का नेतृत्व किसने
किया, जिसने कांगड़ा पर आक्रमण किया था?
(a) वीरसिंह थापा
(b) रामसिंह थापा
(c) अमर सिंह थापा √
(d) केशव थापा
17. चम्बा जनपद का प्राचीन नाम था
(a) सुकेत
(b) गाब्दिका √
(c) युगान्धर
(d) त्रिगर्त
18. सिरमौर रियासत के मूल शासक थे
(a) राठौड़वंशी √
(b) सिसौदियावंशी
(c) चौहानवंशी
(d) प्रतिहारवंशी
19. बिलासपुर रियासत का संस्थापक कौन था?
(a) हरिहर √
(b) बेतुल शाह
(c) करन शाह
(d) हिमगेर शाह
20. नूरपुर की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी?
(a) राजा जीतपाल √
(b) राजा अनंगपाल
(c) राजा मेहरपाल
(d) राजा वीरपाल
21. महाराज रणजीत सिंह द्वारा किसे पहाड़ी राज्यों का नाजिम नियुक्त किया गया?
(a) साहिब सिंह
(b) गुरबख्श सिंह मजीठिया
(c) चन्दन सिंह
(d) देससिंह मजीठिया √
22. हिमाचल प्रदेश में 1857 की क्रान्ति कहाँ से शुरू हुई?
(a) मण्डी
(b) लाहौल-स्पीति
(c) सिरमौर
(d) कसौली √
23. प्रदेश के जास्कर क्षेत्र में स्थित ‘शिल्ला’
नामक चोटी की ऊँचाई कितनी है?
(a) 6021 मी
(b) 7026 मी √
(c) 8030 मी
(d) 9029 मी
24. हिमाचल प्रदेश की ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?
(a) 300-4300 मी.
(b) 450-6500 मी. √
(c) 460-5200 मी.
(d) 580-7200 मी.
25. ऊपरी हिमालय क्षेत्र में स्थित पिन पार्वती दरे की ऊँचाई कितनी है?
(a) 3250 मी.
(b) 3600 मी.
(c) 5320 मी. √
(d) 5250 मी.
26. चम्बा जिले में स्थित पीरपंजाल नामक पर्वत शिखर की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी है?
(a) 5470 मी. √
(b) 5800 मी.
(c) 5579 मी.
(d) 5600 मी.
27. लाहौल-स्पीति जिले में स्थित ‘मुरंगला’ नामक पर्वत शिखर समुद्र तल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
(a) 5060 मी. √
(b) 5070 मी.
(c) 5182 मी.
(d) 5200 मी.
28. पौण्टा घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) मण्डी
(c) किन्नौर √
(d) कुल्लू
29. पौण्टा घाटी में सिंचाई के लिए “गिरि’ के अतिरिक्त अन्य किस नदी से पानी लिया जाता है?
(a) बाटा √
(b) यमुना
(c) गोदावरी
(d) चेनाब
30. प्रदेश की चम्बा घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) सतलुज
(b) बैत
(c) रावी √
(d) कैथी
31. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) शिल्ला √
(b) सोलांग
(c) शिपकी
(d) दियो टिब्बा
32. मण्डी जिले की धौलाधर पर्वत श्रृंखला का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है?
(a) देहाई
(b) नागरू √
(c) चौहार
(d) सोनार
33. शिल्ला चोटी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
(a) पीरपंजाल
(b) धौलाधर
(c) जास्कर √
(d) शिवालिक
34. प्राचीन मैनाक पर्वत को अब क्या कहा जाता है?
(a) धौलाधर
(b) जास्कर
(c) शिवालिक √
(d) पीरपंजाल
35. चूड़धार की समुद्र तल से ऊँचाई कितनी है?
(a) 2472 मी
(b) 3647 मी √
(c) 1940 मी
(d) 2345 मी
36. ‘पिन पार्वती दर्रा’ जोड़ता है
(a) कुल्लू और स्पीति √
(b) कुल्लू और लाहौल
(c) कुल्लू और किन्नौर
(d) शिमला और किन्नौर
37. ‘जलोरी दर्रा’ किस जिले में है?
(a) चम्बा
(b) कुल्लू √
(c) सिरमौर
(d) कांगड़ा
38. रोहतांग पास (दर्रा) की ऊँचाई कितनी है?
(a) 4980 मी
(b) 3978 मी √
(c) 4100 मी
(d) इनमें से कोई नहीं
39. कुंजम दरें की ऊँचाई कितनी है?
(a) 4590 मी √
(b) 6923 मी
(c) 5231 मी
(d) 7249 मी
40. नाको नामक झील हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में स्थित है?
(a) किन्नौर √
(b) चम्बा
(c) शिमला
(d) मण्डी
41. सतधारा झरना प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर के समीप स्थित है?
(a) किन्नौर √
(b) डलहौजी
(c) ऊना
(d) हमीरपुर
42. सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वप्रथम प्रवेश करती है?
(a) किन्नौर √
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) कुल्लू
43. सैंज, तीर्थन, मलाण, नालाण आदि खड्डे प्रदेश के किस जिले में हैं?
(a) कुल्लू √
(b) हमीरपुर
(c) कांगड़ा
(d) चम्बा
44. ‘परशुराम ताल’ कहाँ पर स्थित है?
(a) रेणुका √
(b) परशुराम
(C) पम्बा
(d) चम्बा
45. घडासरु झील किस जिले में स्थित है?
(a) सिरमौर
(b) चम्बा √
(c) धर्मशाला
(d) ऊना
46. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर नहीं बहती है?
(a) यमुना
(b) गंगा √
(c) चेनाब
(d) रावी

47. किस झील के किनारे हिन्दुओं, सिखों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है?
(a) रिवालसर √
(b) रेणुका
(c) चन्द्रताल
(d) कावेरी
48. पाराशर झील किस जिले में स्थित है?
(a) मण्डी √
(b) कुल्लू
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
49. लामा झील किस जिले में स्थित है?
(a) किन्नौर
(b) कुल्लू
(c) चम्बा √
(d) सिरमौर
50. पोंग बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(a) व्यास √
(b) सतलुज
(c) रावी
(d) यमुना

51. प्रसिद्ध चन्द्रनाहन झील झरना कहाँ पर स्थित है?
(a) सोलन
(b) शिमला √
(c) कुल्लू
(d) चम्बा
इसे भी देखे
IMPORTANT : HP GK HINDI – Himachal Gk Hindi 2021
HP GK Important Questions ( HP GK HINDI )
HP GK IN HINDI ( हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान )
Himachal Pradesh General Knowledge (HP GK 2021)