1, सिरमौर जिले के साथ दक्षिण-पूर्व में किस राज्य की सीमा लगती है?
उत्तर – उत्तराखण्ड
2, हिमाचल प्रदेश के कौन-से जिलों की सीमा हरियाणा राज्य से लगती है?
(Police Sub Inspector’s-2008)
उत्तर – सिरमौर और सोलन
3, हिमाचल प्रदेश के कौन-से जिलों की सीमा तिब्बत से लगती है? (Police Sub Inspector’s-2008)
उत्तर – लाहौल-स्पीति और किन्नौर
4, हिमाचल प्रदेश हरियाणा राज्य के किस दिशा में स्थित है? (Police Sub Inspector’s-2008)
उत्तर – उत्तर दिशा में
Himachal Pradesh General Knowledge HP GK IN HINDI
5, हिमाचल प्रदेश के पूर्व में कौन-सा देश स्थित है?
उत्तर – चीन, तिब्बत
6, भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में से किस राज्य की सीमा हिमाचल प्रदेश से नहीं लगती है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
7, किस जिले का मुख्यालय शिमला से सबसे अधिक दूरी पर स्थित है?
उत्तर – लाहौल-स्पीति का मुख्यालय केलांग
8, हिमाचल प्रदेश के दक्षिण में कौन-सा राज्य स्थित है?
उत्तर – हरियाणा
9, नाहन शहर हिमाचल प्रदेश के किस भाग में स्थित है?
उत्तर – दक्षिण
10, हिमाचल प्रदेश हिमालय में कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – पश्चिम हिमालय में
11, हिमाचल प्रदेश के किन जिलों की सीमाएँ चीन से लगती हैं?
उत्तर – किन्नौर और लाहौल-स्पीति
12, कौन-सी पर्वत श्रृंखला लाहौल-स्पीति और किन्नौर को तिब्बत से अलग करती है?
उत्तर – जस्कर पर्वत श्रृंखला .
13, जाखधार किस जिले में स्थित है? (Police Sub Inspector’s-2008)
उत्तर – हमीरपुर
14, शिवालिक पहाड़ियों की अधिकतम ऊँचाई कितनी है?
उत्तर – 1500 मीटर
इसे भी पढ़े :
Himachal Pradesh General Knowledge (HP GK 2021)