Andhra Pradesh के गन्नवरम में विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान बिजली के खंभे से टकरा गया। विमान में 64 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट डायरेक्टर जी मधुसूदन राव ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोहा से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शाम पांच बजकर 50 मिनट पर विजयवाड़ा पहुंचा। नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ। फ्लाइट के विंग को मामूली नुकसान पहुंचा है। विमान में सवार पैसेंजर्स में से 19 विजयवाड़ा में उतरने वाले थे।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में दुबई से केरल के कोझीकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गई थी। फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे और हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की जान चली गई थी।
Congress, बढ़ी महंगाई पर कांग्रेस लाल; नेता-कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका ने साधा निशाना