Sujanpur News: सुजानपुर नगर परिषद में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां भाजपा के बहुमत में होने के बावजूद कांग्रेस समर्थित वीना धीमान अध्यक्ष चुनी गईं हैं। सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय जीते पवन कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।
नगर परिषद के कुल नौ वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद 4-4 वार्डों से जीते हैं। वार्ड-7 से निर्दलीय पवन कुमार ने चुनाव जीता है। बहुमत के लिए पांच पार्षदों का साथ चाहिए था।
निर्दलीय सहित पांच पार्षद गत दिवस पूर्व सीएम धूमल से भी मिले थे। सूत्रों के मुताबिक सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की चाणक्य नीति का जादू चला है।
Snow Festival : 25 जनवरी से शुरू होगा देश का दूसरा सबसे लंबा स्नो फेस्टिवल
Panchayat Election 2021: अब इन दो वार्डो में चुनाव रदद् यहाँ फर्जी वोट पर हंगामा