HPBOSE Date Sheet 2021: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मंगलवार को बोर्ड परीक्षाओं की संभावित डेटशीट जारी करेगा। चार मई से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस डेटशीट को बोर्ड की ओर से पहले पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा,

ताकि अगर कोई परीक्षा किसी अन्य परीक्षा के साथ क्लैश कर रही हो तो उसे बदला जा सके। वहीं बोर्ड मार्च के अंतिम सप्ताह से प्री-बोर्ड की परीक्षाओं का भी आयोजन करेगा। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने मई माह में होने वाली पांचवीं, आठवीं, दसवीं और जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट तैयार कर ली है।

इस टेंटेटिव डेटशीट को बोर्ड प्रबंधन मंगलवार को जारी करेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने प्री बोर्ड परीक्षाएं भी मार्च माह के अंतिम सप्ताह में करवाने का फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि इन प्री बोर्ड परीक्षाओं को हर हाल में 10 अप्रैल तक पूरा करवाया जाएगा। डॉक्टर सोनी ने कहा कि बोर्ड की ओर से तैयार की गई टेंटेटिव डेटशीट को पहले पब्लिक डोमेन में डाल कर लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस डेटशीट में उस स्थिति में ही बदलाव किया जाएगा, जब दो परीक्षाएं एक साथ क्लैश हो रही होंगी, अन्यथा इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा
इसे भी देखे:
Dry run in Himachal : हिमाचल में अंतिम ड्राई रन पूरा, 16 जनवरी से टीकाकरण
HP-PERC: इन दो यूनिवर्सिटी के वीसी का आज तय होगा भविष्य
MLA priority meeting: हिमाचल में पहली बार ऑनलाइन होगी विधायक प्राथमिकता बैठक