हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से नंवबर एवं दिसंबर 2020 में संचालित की गई डीएलएड पार्ट एक व पार्ट दो परीक्षा के दौरान जो अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव होने के पेपर नहीं दे पाए थे, उसके लिए शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि सुबह के सत्र में 8:45 से 12 बजे तक होगी।

डेटशीट
डीएलएड पार्ट एक
तिथि, दिवस, विषय
-12 फरवरी, शुक्रवार, टिचिंग ऑफ इंग्लिश लेग्वेज।
-15 फरवरी, सोमवार, अंडरस्टेडिंग द साइकोलोजी ऑफ चिल्ड्रन।
-16 फरवरी, मंगलवार, एजुकेशन इन कॉन्टेंप्रेरी इंडियन सोसायटी।
-17 फरवरी, बुधवार, एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम।
-18 फरवरी, वीरवार, पैडागोगी एक्रोस द करिकुलम।
-19 फरवरी, शुक्रवार, वर्क एजुकेशन।
-20 फरवरी, शनिवार, हिंदी भाषा शिक्षण।
-22 फरवरी, सोमवार, टिचिंग ऑफ मैथामेटिक्स।
-23 फरवरी, मंगलवार, टिचिंग आॅफ इन्वायरमेंट स्टडी।
-24 फरवरी, बुधवार, चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1
-25 फरवरी, वीरवार, क्रिएटिक ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-1
डीएलएड पार्ट दो
तिथि, दिवस, विषय
-12 फरवरी, शुक्रवार, इंग्लिश एजुकेशन।
-15 फरवरी, सोमवार, टीचर आइडेंटिफाइ, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप।
-16 फरवरी, मंगलवार, डाइवर्सिटी, जेंडर एंड इनक्लुसिव एजुकेशन।
-17 फरवरी, बुधवार, हिंदी शिक्षण।
-18 फरवरी, वीरवार, अंडरस्टेडिंग द लर्निंग एंड कॉग्नेशन ऑफ चिल्ड्रन।
-19 फरवरी, शुक्रवार, क्रिएटिव ड्रामा, फाइन आर्टस एंड एजुकेशन-2।