Himachal Budget:हिमाचल प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। विभागीय स्तर पर सिफारिशें लेने के बाद वित्त विभाग ने अब प्रदेश के आम लोगों से बजट के लिए सुझाव देने की अपील की है।

खास बात यह है कि इस बार कोविड के चलते सिर्फ ऑनलाइन ही सुझाव लिए जाएंगे। वित्त विभाग ने इसके लिए ई बजट एचपी नाम का एक पोर्टल तैयार किया है।
इसमें हिंदी और अंग्रेजी में सुझाव देने के लिए विकल्प दिया गया है। इसके अलावा बजट आइडिया डॉट एचपी एट द रेट जीमेल डॉक काम पर ई-मेल कर सकते हैं। इसमें राजस्व बढ़ाने के अलावा खर्चों को कम करने व खर्च के तरीके में सुधार, शासन में सुधार के लिए सुधार दिए जा सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि कोविड के अलावा ऑफलाइन मोड में ज्यादा समय व पेपर खराब होता था। चूंकि हिमाचल पेपरलेस कामकाज को लेकर कई तरह की पहल करता रहा है।

ऐसे में अब वह हिमाचल के बजट के लिए ऑनलाइन सुझाव लेने वाला राज्य बनना चाह रहा है। बता दें कि पिछले बजट को बजट पोर्टल के जरिये ही सार्वजनिक किया गया था।
Hp high court : न्यायाधीश मलिमथ ने हिमाचल हाईकोर्ट में संभाला पदभार