कोरोना के चलते सरकार ने सचिवालय में आने वालों के लिए सख्ती के साथ और कई बंदिशें लगा दी हैं। लोग जिस गेट से सचिवालय में प्रवेश करेंगे, उन्हें उसी गेट से बाहर भी निकलना होगा। दो बार प्रवेश द्वार से एंट्री होगी। एक आते समय और दूसरी जाने पर। लोगों को इधर-उधर घूमने पर भी रोक लगा दी है। व्यक्ति को जिस मंत्री, अफसर से मिलना है, प्रवेश द्वार पर उनके नाम की एंट्री होगी।
मंत्रियों और अफसरों के कमरे में अपनी मर्जी से नहीं घुस सकेंगे। इसके लिए भी मंत्री और अफसरों से अनुमति लेनी होगी। शुक्रवार को सचिवालय सामान्य प्रशासन ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। सचिवालय में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक 18 से अधिक लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार ने फाइव डे वीक किया है। सचिवालय की जिस ब्रांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है, उसे सील किया जाएगा।
सचिवालय सिक्योरिटी को सौंपा जिम्मा
लोगों पर नजर रखने के लिए सरकार ने सचिवालय सिक्योरिटी को जिम्मा सौंपा है। ये कर्मचारी सचिवालय के भीतर घूमकर ऐसे लोगों को पकड़ेंगे, जो बिना पास के इधर उधर घूम रहे होंगे।