Central Poultry Training Center: ग्रामीण विकास मंत्री एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि टकारला में सेंट्रल पोल्ट्री डिवेलपमेंट ऑथारिटी प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है, जो चंडीगढ़ से यहां शिफ्ट होगा, जबकि धंदड़ी में पशुचारा मिल स्थापित की जा रही है। यह बात उन्होंने रैंसरी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान श्री कंवर ने कुटलैहड़ में 2.14 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र को पशुपालन हब रूप में विकसित किया जा रहा है। बसाल में 50 करोड़ रुपए की लागत से डेयरी उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा डंगेहड़ा में 8.50 करोड़ की लागत से मुर्राह प्रजनन फार्म तथा पांच करोड़ की लागत से बरनोह पशुपालन विभाग का जोनल अस्पताल खोला जा रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चार फरवरी को इनके शिलान्यास किए हैं तथा निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग में 38 करोड़ रुपए पशु औषधालय व चिकित्सालय बनाने पर खर्च किए हैं, जिनमें से 19 करोड़ रुपए जिला ऊना में व्यय किए गए हैं।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि जिला ऊना में पशुपालन विभाग की परियोजओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं और उनके कार्यकाल में इन सभी परियोजनाओं के उद्घाटन किए जाएंगे।
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त भी कुटलैहड़ में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। 150-150 करोड़ रुपए पीने के पानी तथा सड़क सुविधाओं के विकास पर खर्च हो रहे हैं। थानाकलां में 50 बिस्तर का अस्पताल निर्माणाधीन है साथ ही 8.5 करोड़ रुपए की लागत से ग्रामीण अजीविका केंद्र का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, जिला परिषद् उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, थानांकलां ग्राम पंचायत प्रधान सरोज, उपप्रधान ओम प्रकाश, रामसिंह, बलवंत वर्मा, रैंसरी पंचायत की प्रधान बलविंदर कौर, उपप्रधान दिलजीत सिंह, परस राम, भाजपा उपाध्यक्ष मोनिका कपिल, एक्ईएन एचपीएसआईडीसी दिनकर शर्मा, बीडीओ रमनवीर चैहान, उपनिदेशक पशुपालन डा. जयसिंह सेन, नायब तहसीलदार डीपी नेगी, कमल चैधरी, नरेश भुल्लर, सुरेश बांका, एसवीओ डा. राकेश भट्टी सहित अन्य मौजूद रहे।
Himachal Cabinet Meeting : कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर