Himachal marriage permission: हिमाचल भर में अब शादी, मुंडन, धाम, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य कार्यक्रमों सहित सभी तरह के आयोजनों की मंजूरी के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकार ने इसके लिए कोविड पास की तरह ही पोर्टल जारी किया गया है।

covid.hp.gov.in पर आयोजन के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद उपमंडल प्रशासन से स्वीकृति मिलेगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन कर लोग कार्यक्रम करवा सकते हैं। पोर्टल पर संबंधित व्यक्ति को अपना नाम पता, कार्यक्रम संबंधी जानकारी, बुलावा पत्र या कार्ड अपलोड करना होगा।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगी। इसकी एसडीएम से अनुमति मिलेगी। कार्यालय के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिलेगा। विवाह आदि के लिए जिला प्रशासन डीजे की अनुमति नहीं दे रहा है। कार्यक्रम में 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं। प्रोटोकाल का पालन न होने पर आयोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
सीएम ने वीडियो कांफ्रेंस से किए शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकार्पण-शिलान्यास
हिमाचल: 15 कोरोना संक्रमितों की मौत, 622 नए मामले, पूर्व सीएम वीरभद्र आवास में पांच कर्मी पॉजिटिव