बर्ड फ्लू: पौंग बांध में फैले बर्ड फ्लू की स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से दो दिन के दौरे के लिए धर्मशाला पहुंच गए हैं। हालांकि यहां कोरोना महामारी वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे, लेकिन उनका मुख्य एजेंडा बर्ड फ्लू का आकलन होगा।

पुलिस ग्राउंड में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पौंग बांध में बर्ड फ्लू के मामले आने के साथ ही सरकार ने उस एरिया को सील कर दिया था और पौंग बांध के 10 किलोमीटर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

विदेशों से आने वाले ये परिंदे राजस्थान व मध्यप्रदेश भी जाते हैं। अभी तक की जानकारी से लग स्पष्ट हो पाया है कि ये विदेशी परिंदे पौंग बांध आने से पूर्व राजस्थान व मध्यप्रदेश गए थे। इस कारण यहां भी बर्ड फ्लू फैल गया है।

पशु पालन व वन विभाग की टीमें वहां पर लगातार काम कर रहीं हैं। अभी धर्मशाला आया हूं, यहां की स्थिति का आकलन करके सरकार उचित निर्णय लेगी। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास भी धर्मशाला में आज किया जाएगा।
Himachal electric buses : केंद्र ने ठुकराया हिमाचल को 100 इलेक्ट्रिक बसें देने का प्रस्ताव
Himachal Budget: बजट की कवायद शुरू, प्रदेश सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव